अपराधियों व नक्सलियों के खिलाफ चलेगा संयुक्त अॉपरेशन
लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू व अौरंगाबाद एसपी की संयुक्त बैठक
हरिहरगंज. लोकसभा चुनाव को लेकर हरिहरगंज थाना परिसर में इंटर स्टेट बैठक हुई. इसमें पलामू एसपी रीष्मा रमेशन व औरंगाबाद की एसपी स्वप्ना मेश्राम सहित वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के संचालन को लेकर कई निर्देश दिया गया. वहीं सूचनाओं के आदान-प्रदान, आपसी तालमेल व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि चुनाव को लेकर वांछित अपराधियों व वारंटियों के खिलाफ बिहार व झारखंड की पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चलायेगी. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. शराब, हथियार की तस्करी पर रोक लगाने, नक्सल से लेकर अपराधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन चलाने की बात कही गयी. चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों की पहचान कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि लोकसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने के लिए पलामू व औरंगाबाद पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चलायेगी. अपराधियों व नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. खुफिया जानकारी आपस में साझा की जायेगी. एसपी औरंगाबाद स्वप्ना मेश्राम ने बताया कि यह पुलिस अधिकारियों की इंटरस्टेट बैठक थी. लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक कराने के लिए गंभीरता से चर्चा की गयी. मौके पर औरंगाबाद अभियान एसपी कबीर श्रेन, छतरपुर डीएसपी नौशाद आलम, हुसैनाबाद डीएसपी मुकेश कुमार, औरंगाबाद सदर 2 डीएसपी अमित कुमार, उप समादेष्टा सीआरपीएफ 47 बटालियन, एसएसबी 29 बटालियन, हरिहरगंज इंस्पेक्टर चंदन कुमार, पिपरा थाना प्रभारी विमल कुमार, अंबा थाना अध्यक्ष राहुल राज, कुटुंबा थाना अध्यक्ष अक्षयवर सिंह, टंडवा थाना अध्यक्ष रामजी प्रसाद, नवीनगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय, ढिबरा थाना अध्यक्ष रितेश उपाध्याय, छतरपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन तथा नौडीहा थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.