Cricket: जेएससीए वीमेंस टी-20 लीग पांच सितंबर से
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) व डब्ल्यूसीए जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में झारखंड वीमेंस टी-20 क्रिकेट लीग का आयोजन पांच से 15 सितंबर तक जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में किया जायेगा.
रांची. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) व डब्ल्यूसीए जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में झारखंड वीमेंस टी-20 क्रिकेट लीग का आयोजन पांच से 15 सितंबर तक जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में किया जायेगा. इसके लिए मंगलवार को जेएससीए और डब्ल्यूसीए के बीच एग्रीमेंट किया गया. जिसमें जेएससीए के वाइस प्रेसीडेंट व आयोजन समिति के चेयरमैन डॉ नरेंद्र सिन्हा और डब्ल्यूसीए के एमडी रमन कुमार सिंह ने हस्ताक्षर किया. इस टी-20 लीग में झारखंड की महिला खिलाड़ियों को पांच टीम में विभाजित किया जायेगा. इसके अलावा लोकल टैलेंट को इस लीग के माध्यम से आगे बढ़ाने का काम किया जायेगा. वहीं इस लीग में कुल 13 मैच खेले जायेंगे. इस अवसर पर जेएससीए प्रेसीडेंट संजय सहाय, सुरेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है