Kusti: जेएसएसपीएस के विकास विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व
झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) के पहलवान विकास कच्छप का चयन जॉर्डन में आयोजित अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए किया गया है.
रांची. झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) के पहलवान विकास कच्छप का चयन जॉर्डन में आयोजित अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए किया गया है. चैंपियनशिप का आयोजन 19 से 25 अगस्त तक होना है. विकास झारखंड के पहले पुरुष पहलवान हैं, जो विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. शुक्रवार को हरियाणा के बहादुरगढ़ में अंडर-17 सब जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन ट्रायल आयोजित किया गया, जिसमें पिछले महीने हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी के रूप में विकास सहित तीन खिलाड़ी शामिल हुए थे. इस दौरान कोच बबलू कुमार और राजीव रंजन भी खिलाड़ियों के साथ हैं. विकास ने इससे पहले अमान में जून में आयोजित अंडर-17 सब जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. इसमें उन्होंने कोरिया के पहलवान को एकतरफा मुकाबले में 8-0 से हराया था. विकास के चयन पर जेएसएसपीएस एलएमसी के सीइओ जीके राठौर सहित सभी पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है