रांची. सिमडेगा जिला खो-खो संघ के तत्वावधान में 43वीं जूनियर नेशनल खो-खो प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर झारखंड राज्य खो-खो संघ की बैठक रविवार को सिमडेगा में आयोजित की गयी. इसमें संघ के महासचिव संतोष प्रसाद द्वारा पहली बार हो रहे नेशनल खो-खो प्रतियोगिता से संबंधित विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देश दिये गये. उन्होंने बताया कि 27 सितंबर से दो अक्तूबर तक राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. बैठक में सिमडेगा जिला खो-खो समिति के अध्यक्ष गॉडविन टोपनो, मनन नाग, गंगाधर लाहार सहित अन्य मोजूद थे.
देश भर के 70 टीम के 1400 खिलाड़ी होंगे शामिल
इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 35 राज्यों के टीम केंद्र शासित प्रदेश सहित लगभग बालक-बालिकाओं की 70 टीम शामिल होंगे. जिसके लगभग 1400 खिलाड़ी, कोच व मैनेजर इस प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे. वहीं बैठक में मुख्य रूप से आयोजन समिति बनाना, आवासन व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, वीवीआइपी यातायात व्यवस्था, स्वागत समिति, साफ-सफाई व्यवस्था, विधि व्यवस्था एवं कार्यक्रम, चिकित्सा समिति, मीडिया प्रभारी पर चर्चा की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है