Table of Contents
Kal Ka Mausam: मानसून ट्रफ झारखंड के डालटेनगंज से गुजर रहा है. दक्षिणी पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उससे सटे इलाकों में चक्रवातीय क्षेत्र बना हुआ है. इसका असर आने वाले दिनों में झारखंड में देखने को मिलेगा. कल का मौसम कैसा रहेगा, इसके बारे में भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने जानकारी दी है.
3 दिन तक झारखंड के तापमान में 2-3 डिग्री की होगी वृद्धि
मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया है कि कल यानी सोमवार और मंगलवार (8 और 9 जुलाई) को झारखंड में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की वर्षा हो सकती है. अगले 3 दिनों तक अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होगी. इसके बाद अगले 2 दिन तक अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है.
गरज के साथ वज्रपात होने की संभावना
मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि आज यानी रविवार को झारखंड में कुछ जगहों पर गरज के साथ वज्रपात होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हुई. मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि इस दौरान मानसून की गतिविधि प्रदेश में कमजोर रही.
दुमका के कुशियारी में हुई सबसे ज्यादा 112 मिलीमीटर वर्षा
मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड की उपराजधानी दुमका के कुशियारी में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक 112 मिलीमीटर वर्षा हुई. सबसे अधिक अधिकतम तापमान सरायकेला में रिकॉर्ड किया गया. यहगां का उच्चतम तापमान 36.5 डिग्री सेंटीग्रेड रहा जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड रांची में दर्ज किया गया.
झारखंड में कहां कितनी वर्षा हुई
- कुशियारी में 112 मिलीमीटर
- हिरनपुर में 40.2 मिलीमीटर
- पाकुड़िया में 25 मिलीमीटर
- महेशपुर में 21.2 मिलीमीटर
- पथरगामा में 20.2 मिलीमीटर
- गोड्डा में 16.4 मिलीमीटर
- तिलैया में 12.8 मिलीमीटर
- हिरोडीह में 12.6 मिलीमीटर
- राजमहल में 10.2 मिलीमीटर
- बारियातू में 8.0 मिलीमीटर
- राजधनवार में 7.4 मिलीमीटर
- महगावां में 7.2 मिलीमीटर
- मोहनपुर में 7.2 मिलीमीटर
- नंदाडीह में 6.4 मिलीमीटर
- मसानजोर में 5.2 मिलीमीटर
- परसाबाद में 4.4 मिलीमीटर
- बोकारो थर्मल में 3.4 मिलीमीटर
- बोरियो में 3.2 मिलीमीटर
- गिरिडीह में 3 मिलीमीटर
- कोडरमा में 2.6 मिलीमीटर
- तिलैया डीवीसी में 2.4 मिलीमीटर
- महारो में 2.2 मिलीमीटर
- बरही डीवीसी में 2.2 मिलीमीटर
- चंदवा में 2 मिलीमीटर
- साहिबगंज केवीके में 2 मिलीमीटर
- गढ़वा में 1.8 मिलीमीटर
- गुमला बिशुनपुर में 1.5 मिलीमीटर
- पदमा डीवीसी में 1.4 मिलीमीटर
- लोहरदगा केवीके में 1 मिलीमीटर
- हजारीबाग केवीके में 1 मिलीमीटर
- बोकारो केवीके में 0.5 मिलीमीटर
- पलामू डालटेनगंज केवीके में 0.5 मिलीमीटर
- मैथन में 0.2 मिलीमीटर
बोकारो में 231 मिलीमीटर बरसा मानसून
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 1 जून से 7 जुलाई तक राजधानी रांची में 177.7 मिलीमीटर वर्षा हुई है. जमशेदपुर में 76.5 मिलीमीटर, डालटेनगंज में 139 मिलीमीटर, बोकारो-थर्मल में 231 मिलीमीटर और चाईबासा में 97.5 मिलीमीटर वर्षा मानसून के सीजन में हुई है. पिछले 24 घंटे में रांची, जमशेदपुर और डालटेनगंज समेत कई जिलों में बिल्कुल बारिश नहीं हुई. झारखंड में मानसून के बारिश की कमी घटकर 49 फीसदी रह गई है. अब तक पूरे झारखंड में 129.3 मिलीमीटर बरसा हुई है.
Also Read
Jharkhand Weather: बदला मौसम, रांची को गर्मी से मिली राहत, झारखंड में 24 तक बारिश के आसार
Jharkhand Weather: सरायकेला में मॉनसून ने दिया दगा, 22 साल बाद जून के माह में सबसे कम बारिश