Loading election data...

कपाली : शादी के सात माह बाद ही पत्नी की चापड़ से हत्या कर पति ने लगायी फांसी 

कपाली में शादी के सात माह बाद ही पत्नी की चापड़ से हत्या कर पति ने लगायी फांसी. घर के बाहर लगी लोगों की भीड़

By Nikhil Sinha | September 2, 2024 12:36 PM
an image

– मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर लगाया दंपति बेटी- दामाद की हत्या का आरोप
– शादी के एक माह के बाद ही शुरू हो गया था दोनों में विवाद

– पत्नी पर करता था पति शक,महिला थाना में समझौता के बाद ससुराल लौटी थी महिला

– फौरेंसिक टीम ने मौके से जब्त किया चापड़ और खून का सैंपल

Jamshedpur/kapali Murder News/Seraikela : सरायकेला के कपाली ओपी अंतर्गत ताज नगर साहिन कॉलोनी के रहने वाले मो. हुसैन मोबिन (25) ने चापड़ से अपनी पत्नी दिलकश नगमा (19) की Murder कर खुद फांसी लगा कर आत्महत्या (Suicide)कर ली.कपाली पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दी है. दिलकश के चेहरा, गर्दन और सिर पर चापड़ से हमला किया गया है. इसके अलावे भी कई जगहों पर हल्के चोट के निशान पाया गया है. Forensic Team ने मौके से चापड़, खून का सैंपल समेत कई अन्य सामानों को जब्त किया है. घटना रविवार देर रात की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की दोपहर से ही माे. हुसैन और दिलकश के बीच विवाद चल रहा था. उसके बाद परिवार के लोगों ने मामले को शांत कराया. फिर रात को सभी खाना खाने के बाद अपने अपने कमरे में सोने के लिए चले गये. सोमवार की सुबह जब काफी देर तक दोनों कमरा से बाहर नहीं निकले तो हुसैन के परिवार के लोगों ने उन लोगों को उठाने के लिए दरवाजा खटखटया. दरवाजा तोड़ने के बाद परिजनों ने देखा कि दिलकश का शव खून से सना हुआ कमरे में पड़ा हुआ है और हुसैन फंदे से लटका हुआ है. दोनों के शव को देख कर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद Kapali Police फौरन दल बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.

बेटी- दामाद की हत्या करने का आरोप , हंगामा :

वहीं दूसरी ओर दिलकश के मायके पक्ष के लोग भी काफी संख्या में पहुंच कर हंगामा करना शुरू किया. मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों के साथ मारपीट करने का प्रयास भी किया. मायके पक्ष के लोगों ने मो. हुसैन के परिवार पर बेटी – दामाद की Murder करने का आरोप लगाया है. मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि हुसैन के माता- पिता और परिवार के अन्य लोगों ने उनके दामाद और बेटी की हत्या कर दी है. उसके बाद दामाद के शव को फंदे से लटका दिया है. इसी बात को लेकर मायके पक्ष से आये दर्जनों ने लोगों ने घटना स्थल पर जम कर हंगामा मचाया. लेकिन पुलिस ने ससुराल पक्ष के सभी लोगों को सुरक्षित करते हुए एक कमरे में बंद किया. उसके बाद पुलिस ने मामला को शांत कराया.

शादी के एक माह के बाद से ही दंपति में शुरू हो गया था विवाद :

मिली जानकारी के अनुसार मो. हुसैन और दिलकश की शादी सात माह पूर्व हुई थी.दिलकस का मायके कपालीटीओपी के पास है. शादी के एक माह के बाद ही हुसैन का दिलकश से विवाद शुरू हो गया था. पुलिस ने बताया कि हुसैन अपनी पत्नी पर शक करता था कि वह किसी और से बात करती है. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया था कि हुसैन उसकी पिटाई भी करता था. इस दौरान दिलकश ने सरायकेला महिला थाना (Seraikela Women Police Station) में भी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायीथी. जिसके बाद 15 दिन पूर्व ही दोनों पक्ष की महिला थाना में समझौता हुआ था. समझौता के दौरान यह भी तय हुआ था कि पति- पत्नी किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं करेंगे. उसके बाद करीब छह दिन पूर्व ही दिलकश मायके से अपने ससुराल आयी थी. ससुराल आने के बाद घटना के एक दिन पूर्व भी दोनों का झगड़ा हुआ था.

चार माह की गर्भवती थी दिलकश :

परिवार के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार दिलकश चार माह की (Pregnant) गर्भवती भी थी. उसका इलाज भी चल रहा था. लेकिन गर्भवती होने की बात की पुष्टी अभी पक्की नहीं है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है. पोस्टमार्टम के सभी बिंदूओं के बारे में पक्की जानकारी मिली पायेगी. हत्या कैसे हुई और कहां कहां चोट के निशान है उसकी जानकारी भी मिलेगी.

कोट :

पूर्व के विवाद को लेकर पति ने चापड़ से हमला कर अपनी पति की हत्या कर दिया है. हत्या के बाद पति ने भी कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला पोस्टमार्टम हाउस भेजा है. इस कांड में लड़की के मायके पक्ष के लोगों ने लड़के के परिवार वालों पर दोनों की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मामला को शांत करा दिया गया है.

सोनू कुमार, कपाली ओपी प्रभारी.

Exit mobile version