डकरा अस्पताल के एक मेल वार्ड को सील किया गया
डकरा अस्पताल के एक मेल वार्ड को सील किया गया
डकरा : पुलिस द्वारा इलाज के लिए अस्पताल लाये गये एक अपराधी का कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद डकरा के कुल 12 लोगों को होम कोरेंटिन किया गया है. साथ ही जिस वार्ड में उसे भर्ती कराया गया था, उसे सील कर दिया गया है. अस्पताल प्रमुख डाॅ ललन दास ने बताया कि उस मरीज का इलाज के दौरान चिकित्सक सहित कुल 12 लोग उसके संपर्क में आये थे.
इसलिए सभी को होम कोरेंटिन कर दिया गया है. पूरे अस्पताल परिसर को सैनिटाइज कराया जा रहा है. इसके अलावा अगले 15 दिन तक यहां का अल्ट्रा सोनोग्राफी बंद करने का निर्णय लिया गया है. अस्पताल कर्मियों को भी कई जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि वे अस्पताल आने और यहां से जाने के बाद पूरा एहतियात बरतें.
घटना की जानकारी मिलने के बाद महाप्रबंधक संजय कुमार ने अस्पताल प्रमुख से बात कर उन्हें निर्देश दिया है कि वे उस समय अवधि के दौरान जितने लोग भी किसी कारण से इनडोर गये थे, उनका पता लगा कर जरूरी कार्रवाई करें. इसमें प्रशासन और प्रबंधन से जो भी सहयोग चाहिए, वह दिया जायेगा.
Post by : Pritish Sahay