खलारी : भाजपा युवा मोर्चा नेता प्रताप यादव ने बीडीओ को पत्र देकर लाभुकों को विधवा व वृद्धा पेंशन दिलाने की मांग की है. पत्र में कहा है कि कोरोना काल में खलारी में करीब 200 लाभुकों का वृद्धा व विधवा पेंशन मानवीय व तकनीकी भूल के कारण रुक गया है. लाभुकों के पूछने पर बैंक प्रबंधक कह रहे हैं कि आधार सीडिंग नहीं होने के कारण पेंशन रुका हुआ है.
जबकि बैंक का खाता आधार कार्ड से ही खुलता है. प्रत्येक वर्ष नवंबर माह में पेंशन धारक लाइफ सर्टिफिकेट बैंक को जमा करते हैं. लाभुक के आधार नंबर और उनकी अंगुलियों के निशान को ऑनलाइन जांच कर ही लाइफ सर्टिफिकेट बनाया जाता है. इसके बावजूद आधार सीडिंग की बात कहना समझ से परे है.
यदि आधार सीडिंग करना ही है तो यह जवाबदेही बैंक प्रबंधन की है और पेंशन के लिए सत्यापन का काम प्रखंड के कर्मचारियों का है. भाजपा नेता ने कहा है कि सिस्टम का पेंच बता कर लाभुकों को पेंशन देने में विलंब किया जा रहा है. उन्होंने बीडीओ से अनुरोध किया कि जिन लाभुकों का वृद्धा व विधवा पेंशन रुका हुआ है उसका सर्वे करा कर अविलंब भुगतान करायें.
Post by : pritish sahay