हड़ताल को सफल बनाने पर विमर्श
हड़ताल को सफल बनाने पर विमर्श
अोके…हड़ताल को सफल बनाने पर विमर्शडकरा. कोल फील्ड मजदूर यूनियन की बैठक रविवार को रोहिणी विश्राम गृह में रामा उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दो जुलाई से कोल इंडिया में आहूत चार दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने को लेकर विर्मश किया गया. कमर्शियल माइनिंग, सीएमपीडीआइ को कोल इंडिया से अलग करने, हाइ पावर कमेटी द्वारा ठेका मजदूरों को वेतन दिलाने, 9.4.0 लागू करने, प्रवासी मजदूर को थह महीने तक सात हजार रुपये उनके बैंक खाता में जमा करने की मांग को लेकर आहूत उक्त हड़ताल को शत प्रतिशत प्रभावी बनाने का संकल्प लिया गया. बैठक में ध्वजाराम धोबी, बिरमल कुमार, गफ्फार अंसारी, राजनाथ सिंह, असगर अली, रामगुनी महतो, मो जमरूद्दीन, मनोज राम, संजय राम, गोपीचंद यादव, शिशिर लकड़ा, जितेंद्र नोनिया, परशुराम काली आदि मौजूद थे.