केडीएच परियोजना में बनेगा इको पार्क
सीसीएल एनके एरिया केे केडीएच परियोजना के खनन क्षेत्र में इको पार्क बनाया जायेगा. यह जानकारी एनके एरिया के महाप्रबंधक संजय कुमार ने दी
खलारी : सीसीएल एनके एरिया केे केडीएच परियोजना के खनन क्षेत्र में इको पार्क बनाया जायेगा. यह जानकारी एनके एरिया के महाप्रबंधक संजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सीसीएल के प्रबंध सह निदेशक गोपाल सिंह के निर्देश पर केडीएच के माइंस एरिया जहां पर कोयला निकाल कर ओबी डंप किया गया है, उस जगह पर इको पार्क बनाने का निर्णय लिया गया है.
गुरुवार को महाप्रबंधक, असैनिक व माइनिंग अधिकारी के साथ स्थल का निरीक्षण किये. इको पार्क में फूल और पौधों के अलावा लोगों के लिए मनोरंजन के साधन की व्यवस्था की जायेगी. इसे एक बेहतरीन इको पार्क के रूप में तब्दील करने को लेकर जल्द ही एक रिपोर्ट सीसीएल मुख्यालय को भेजा जायेगा. इसके बाद इको पार्क बनाने की प्रक्रिया की शुरुआत होगी. सीसीएल एनके एरिया में यह पहला इको पार्क होगा.