मायापुर पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, 25 मनरेगा मजदूरों को मिला जॉब कार्ड

मायापुर पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2021 2:15 PM

खलारी : खलारी प्रखंड के मायापुर पंचायत सचिवालय परिसर में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ लेखराज नाग ने की. उन्होंने कहा कि आप सभी की समस्याओं का समुचित निराकरण करना सरकार व जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. आपकी समस्या प्रखंड स्तर पर ही दूर करने के प्रयास करने को लेकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

मौके पर ही ग्रामीणों की शिकायतों को सुन रोजमर्रा की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया. उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर जरूरतमंदों को योजना का जल्द से जल्द लाभ देने को कहा. कार्यकम में आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा शिविर, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, समेकित बाल विकास परियोजना, जेएसएलपीएस, कृषि विभाग, समेकित बाल विकास सेवा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, लगान राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भूमि संरक्षण विभाग, सहकारिता विभाग आदि के स्टॉल लगाये गये थे.

सभी स्टॉलों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया. कार्यक्रम के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता से पांच, आदर्श ग्राम से एक, सहकारिता विभाग से एक, प्रधानमंत्री आवास एक, स्वास्थ्य से दो,

14वें वित्त से दो आवेदन ग्रामीणों ने दिये. पंचायत के 25 मजदूरों के बीच मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण किया गया. कार्यक्रम में डिएमएफटी परियोजना रांची की प्रबंधक अनन्या कुमारी, सीओ रविकिशोर राम, बीइइओ महेंद्र राम, बीसीओ रामपुकार प्रजापति, पशुपालन विभाग (टीबीयू) मैक्लुस्कीगंज शोभामनी मरांडी, मुखिया पुष्पा खलखो, एमपीडब्ल्यू सुमित कुमार, जलसहिया रंजना गिरी, महिला पर्यवेक्षिका सुषमा, बीपीओ विनय कुमार गुप्ता, जेइ रमेश गुप्ता, आदित्यनाथ झा, (जेएसलपीएस) रवींद्र बड़ाइक, प्रखंड समन्वयक आशित कुमार, रोजगार सेवक लालमोहन राम सहित बड़ी संख्या में पंचायत के लोग मौजूद थे.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version