खलारी में महंगे दामों पर बेचे जाते हैं दूध
खलारी में पैकेट दूध की कालाबाजारी की जा रही है. क्षेत्र के कई रिटेलर अमूल, सुधा अथवा किसी अन्य ब्रांड का दूध हो सभी महंगे दामों पर बेचते हैं.
खलारी : खलारी में पैकेट दूध की कालाबाजारी की जा रही है. क्षेत्र के कई रिटेलर अमूल, सुधा अथवा किसी अन्य ब्रांड का दूध हो सभी महंगे दामों पर बेचते हैं. रिटेलर खुलेआम दूध पैकेट पर कंपनी से निर्धारित एमआरपी से प्रति लीटर पांच-पांच रुपये तक ग्राहकों से वसूलते हैं.
उदाहरण के तौर पर अमूल शक्ति दूध के एक लीटर पैकेट का एमआरपी 45 रुपये है तथा आधा लीटर का एमआरपी 23 रुपये है, लेकिन दुकानदार एमआरपी का पैकेट 48 से 50 रुपये तक बेचते हैं, वहीं 23 रुपये वाला पैकेट 24 से 25 रुपये तक बेचते हैं. कंपनी की एमआरपी में सभी तरह के टैक्स शामिल होते हैं.
लेकिन विक्रेता पैकेट लीक होने की दलील देकर अंकित एमआरपी से अधिक राशि वसूलते हैं. अमूल कंपनी के रांची प्रतिनिधि ने बताया कि दूध के पैकेट एमआरपी पर ही बेचना है. हालांकि उन्होंने इसपर अंकुश लगाने पर अपनी असमर्थता जतायी.
कहा कि अधिक से अधिक वे खलारी में दूध सप्लाई रोक सकते हैं. इधर दूध की कालाबाजारी से परेशान खलारी के उपभोक्ता इसे रोकने के लिए प्रशासनिक व कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं.
Posted by : Pritish Sahay