सिल्ली : मुरी-सिंगपुर चौक स्थित मातृछाया नर्सिंग होम एक महीने के बाद प्रशासन की अनुमति के बाद बुधवार को खोल दिया गया. जानकारी के मुताबिक पिछले एक जुलाई को नर्सिंग होम में मरीजों के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर जिला अधिकारियों के आदेश के बाद बंद कर दिया गया था.
इसके बाद नर्सिंग होम के कर्मचारी और डॉक्टरों काे होम कोरेंटिन किया गया था. समय अवधि समाप्त होने के बाद नर्सिंग होम की रिपोर्ट मिसिंग के बाद उसे खोलने में परेशानी हो रही थी. इसके बाद सीओ राकेश भूषण सिंह के प्रयास के बाद 12 अगस्त को पुनः अस्पताल के कर्मियों का स्वाब टेस्ट लिया गया.
सभी का रिपोर्ट निगेटिव आने के साथ ही प्रशासन ने नर्सिंग होम खोलने का आदेश दे दिया. संचालक विष्णु चरण महतो ने बताया कि नर्सिंग होम को खोला गया है व धीरे-धीरे कर्मियों को बुलाया जा रहा है. मरीजों की जांच भी शुरू कर दी गयी है.
Post by : Pritish Sahay