पुलिस ने जमीन गैरमजरुआ के उपयोग पर लगायी रोक
पुनर्वास गांव चिरैयाटांड़ में खेल मैदान पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किये जाने के मामले में बुधवार को नया मोड़ आ गया है.
पिपरवार: पुनर्वास गांव चिरैयाटांड़ में खेल मैदान पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किये जाने के मामले में बुधवार को नया मोड़ आ गया है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद पिपरवार पुलिस के साथ उक्त भू-खंड पर कब्जा करने के उद्देश्य से ग्रेडर मशीन लेकर पहुंचे सीसीएल अधिकारियों को कुछ महिलाओं ने समतलीकरण कार्य से रोक दिया.
महिलाओं ने पिपरवार पुलिस को बताया कि विवादित भू-खंड सीसीएल की नहीं है, बल्कि गैरमजरुआ है. उन्होंने पुलिस को जमीन के कागजात भी दिखाये. इसके बाद थाना प्रभारी ने कब्जा का प्रयास करनेवालों को जमीन का सत्यापन के कागजात प्रस्तुत करने तक उक्त भूमि का उपयोग करने पर रोक लगा दी.
वहीं, चिरैयाटांड़ के ग्रामीणों को भी खेल मैदान का उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार चिरैयाटांड़ के ग्रामीण अवैध कब्जाधारियों से जमीन को मुक्त कराने के लिए काफी दिनों से प्रयास कर रहे थे.
सीसीएल प्रबंधन के इस दिशा में कदम बढ़ाने पर देर करने से बुधवार को ग्रामीणों ने एक घंटे तक सीएचपी वाशरी का काम भी बंद करा दिया था. इसके बाद प्रबंधन व पुलिस हरकत में आयी थी.
Posted by : Pritish Sahay