पिपरवार : माॅनसून के पहुंचने में अभी दो-तीन दिनों का समय है, लेकिन बुधवार दोपहर हुई बारिश ने कोयलांचल में वर्षा ऋतु के आगमन का एहसास कर दिया है. झमाझम बारिश के साथ तेज हवाओं से पेड़ झूमने लगे.
बादलों ने गर्जन से लोग भयभीत हो गये. लगभग आधे घंटे हुई बारिश से सड़कों पर पानी का जमाव हो गया. बारिश से मौसम सुहाना हो गया. ठंडी हवाओं के बहने से लोगों को गर्मी से राहत मिली.
लेकिन, तेज हवाओं व बिजली चमकने के कारण आवासीय परिसरों की बिजली चली गयी. बिजली नहीं रहने से लोग परेशान रहे.
posted by : Pritish Sahay