खलारी : कोल इंडिया में श्रमिक संगठनों के हड़ताल के समर्थन में एनके एरिया के विस्थापित संगठन भी सड़क पर उतरेंगे. संगठन के लोग परियोजना कार्यालय में सुबह से ही तैनात रहेंगे. शुक्रवार की देर शाम तक हड़ताल के अंतिम दिन को सफल बनाने की रणनीति बनायी गयी.
इसके लिए सभी स्थानीय विस्थापित रैयत ग्रामीणों को सूचित कर दिया गया है. विस्थापित संगठनों का कहना है कि कॉमर्शियल माइनिंग से विस्थापित रैयत को भी काफी नुकसान होगा. जमीन के बदले उन्हें कोई सुविधा नहीं मिलेगी.
Post by : Pritish Sahay