12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खलारी में मिले दो कोरोना पॉजिटिव

प्रखंड क्षेत्र में भी कोरोना ने दस्तक दे दिया है. विश्रामपुर पंचायत अंतर्गत सीसीएल की करकट्टा कॉलोनी की एक महिला में 20 जून को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

खलारी : प्रखंड क्षेत्र में भी कोरोना ने दस्तक दे दिया है. विश्रामपुर पंचायत अंतर्गत सीसीएल की करकट्टा कॉलोनी की एक महिला में 20 जून को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है. उक्त महिला कुछ दिन से बीमार चल रही है.

पिछले दिनों वह सीसीएल के गांधीनगर अस्पताल में इलाज कराने गयी थी. वहां तबियत ज्यादा खराब होने पर उसे मेडिका रांची ले जाया गया था. वहां जांच में शनिवार को कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी. इसके बाद बीडीओ नूतन कुमारी, सीओ रविकिशोर राम, पुलिस इंस्पेक्टर अहमद अली सहित बुढ़मू पीएचसी प्रभारी संतोष सिंह पॉजिटिव महिला के क्वार्टर पहुंचे. उसकी तबीयत की जानकारी ली.

बीडीओ ने बताया कि महिला के परिजनों का स्वाब सैंपल संभवतः रविवार को रांची से टीम आकर ले जायेगी. इधर, करकट्टा कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव पायी गयी महिला के क्वार्टर व आसपास के जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. बीडीओ ने बताया कि तीन सौ मीटर के दायरे में बैरिकेडिंग कर दी गयी है.

संक्रमण रोकने के लिए महिला के संपर्क में आये लोगों की सूची तैयार की जा रही है. इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गतिविधि को रोकने हेतु आवागमन के रास्ते पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किये जायेंगे.

Posted by : Pritish sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें