23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयुक्त मोर्चा की बैठक, आंदोलन पर चर्चा

संयुक्त मोर्चा की बैठक, आंदोलन पर चर्चा

डकरा : डकरा बीएमएस कार्यालय में रविवार शाम को संयुक्त मोर्चा की बैठक हुई. जिसमें पिछले दिनों मोर्चा की सभी तरह की गतिविधियों की समीक्षा की गयी. बैठक में संडे मुद्दा पर विस्तृत चर्चा की गयी और सभी यूनियन के पदधारियों ने संडे ड्यूटी की वर्तमान और बाद की स्थिति से अवगत कराया. इसके अलावा केंद्रीय नेतृत्व द्वारा घोषित 18 अगस्त के एक दिवसीय हड़ताल को प्रभावी बनाने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी और संचालन मिथिलेश कुमार सिंह ने किया.

बैठक में मोर्चा के अध्यक्ष प्रेम कुमार, बीएन पांडेय, अमरभूषण सिंह, शैलेश कुमार, नारायण यादव, बिजय खटाई, रंथू उरांव, हरेंद्र कुमार सिंह, अमृत भोगता, सोनू पांडेय, रामप्रवेश नायक, दाहो महतो, मुमताज अहमद, सुधीर राय, रामप्रवेश सिंह, रमेश सिंह, अरविंद कुमार, मिथलेश कुमार, पजू महतो, उदय शंकर सिंह, संजय प्रसाद, संजय यादव, जगरनाथ महतो, राजेंद्र चौहान, उदय कुमार सिंह, अमन सिंह, दीपक मंडल, सुभाष प्रसाद आदि मौजूद थे.

दो यूनियन के लोग नहीं हुए शामिल : बैठक में जनता मजदूर संघ और राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि शामिल नहीं हुए. इस संबंध में संघ के नेता डीपी सिंह ने बताया कि मुझे बैठक की जानकारी नहीं है और हमारे नेता ने भी मोर्चा से अलग रहने का निर्देश दिया हुआ है. वहीं यूनियन के सुनील कुमार सिंह ने भी बैठक की जानकारी से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि मजदूर की लड़ाई लड़ने के लिए सभी अपने-अपने तरीके से स्वतंत्र हैं.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें