टानाभगतों का आज से खदान बंद की चेतावनी

टानाभगतों का आज से खदान बंद की चेतावनी

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2020 11:14 PM

पिपरवार : वनभूमि पट्टा की मांग को लेकर टानाभगत विकास प्राधिकार, ठेठांगी ने गुरुवार से अशोक परियोजना खदान को अनिश्चितकालीन बंद करने की घोषणा की है. इस संबंध में टानाभगतों ने चतरा डीसी, एसपी व पिपरवार महाप्रबंधक को लिखित नोटिस दिया है.

प्राधिकार ने उपायुक्त को लिखे पत्र में बताया है कि हम वर्षों से जंगल में रह कर जोत-कोड़ कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. पूर्व के सीसीएल के अधिकारियों ने वन पट्टा दिलाने के आश्वासन पर हमने अपनी जमीनें कोयला खदान के लिए दी थी, लेकिन हमें अब तक वन पट्टा नहीं मिला.

टानाभगतों ने वन पट्टा नहीं मिलने पर सीसीएल सेे उनकी ली गयी जमीनों को वापस करने की मांग की है. इधर, बंद का नोटिस मिलने के बाद क्षेत्रीय कार्मिक विभाग ने पिपरवार थाना को पत्र लिख कर जरूरी कार्रवाई का आग्रह किया है.

posted by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version