Loading election data...

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करेंगे 100 विद्यार्थी

जिला प्रशासन ने शनिवार को स्मृति क्लासेज की शुरुआत की, उपायुक्त लोकेश मिश्र ने क्लास का किया उदघाटन

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 10:29 PM

प्रतिनिधि, खूंटी जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के 100 युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने शनिवार को स्मृति क्लासेज की शुरुआत की. उपायुक्त लोकेश मिश्र ने क्लासेज का फीता काटकर उदघान किया. उन्होंने बताया कि स्मृति क्लासेज में जिले के 100 विद्यार्थियों को एसएससी, सीजीएल, रेलवे, बैंकिंग, एसआइ सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी. जो विद्यार्थी पैसे के अभाव में कोचिंग संस्थानों से नहीं जुड़ पा रहे हैं, उन्हें यह सुविधा प्रदान की जायेगी. जिससे गरीब घरों के बच्चे भी अपना भविष्य निर्माण कर सकें. उपायुक्त ने प्रतिस्पर्धा के वातावरण में भी मेहनत के साथ सफलता हासिल करने के टिप्स दिये. कहा कि हमें प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी निरंतर करनी चाहिए. इससे हमारे उज्ज्वल भविष्य का पथ प्रशस्त होगा. शिक्षा एक निरंतर चलनेवाली प्रक्रिया है. उन्होंने परीक्षाओं की तैयारी को लेकर कुछ मुख्य बिंदुओं पर आवश्यक जानकारियां साझा की. इस अवसर पर उपायुक्त ने मेधावी छात्र-छात्राओं को टी-शर्ट व बैग देकर नियमित रूप से कोचिंग आने के लिए प्रेरित किया. 50 विद्यार्थियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण : तकनीकी विषय के जानकार 50 विद्यार्थियों को जिला प्रशासन के द्वारा नि:शुल्क कोडिंग और अन्य प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. प्रशिक्षण के बाद उन्हें विभिन्न आइटी कंपनियों में रोजगार मिलेगा. जिला प्रशासन की नयी सोच के तहत उन्हें कोडु क्लास के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा. शनिवार को खूंटी के अनुमंडलीय पुस्तकालय परिसर में कोडु क्लास का उपायुक्त लोकेश मिश्र ने उदघाटन किया. इसका संचालन धुरिना वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जायेगा. उपायुक्त ने बताया कि इसके तहत जिले के युवा लाभान्वित होंगे. कोर्स को पूरा करने पर जिले के विद्यार्थियों को नयी दिशा प्राप्त होगी और वे बेरोजगारी से छुटकारा मिलेगी. उपायुक्त ने विद्यार्थियों से उनके अनुभवों को साझा किया. उन्होंने कहा कि प्रबल इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प से लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. अनुशासन के साथ मेहनत करने पर निश्चित सफलता मिलती है. इस दौरान उपायुक्त ने कई टिप्स भी दिये. मौके पर डीडीसी श्याम नारायण राम, डीइओ अपरूपा पॉल चौधरी, बीडीओ ज्योति कुमारी, एडीपीओ नलिनी रंजन, जिला फेलो ब्रजेश सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version