Advertisement
खूंटी में बस पेड़ से टकरायी, चार मरे
मोबाइल पर बात कर रहा था चालक खूंटी : खूंटी से सिमडेगा जा रही यात्री बस (मोनिका चंचल) मुरहू थाना क्षेत्र के पेलोल के समीप पेड़ से टकरा गयी. दुर्घटना में सुंदरगढ़ (अोड़िशा) के भोगरा निवासी राजेश मांझी, तारा देवी व सुंदर मांझी (सभी एक ही परिवार के) की मौत हो गयी. बस के कंडक्टर […]
मोबाइल पर बात कर रहा था चालक
खूंटी : खूंटी से सिमडेगा जा रही यात्री बस (मोनिका चंचल) मुरहू थाना क्षेत्र के पेलोल के समीप पेड़ से टकरा गयी. दुर्घटना में सुंदरगढ़ (अोड़िशा) के भोगरा निवासी राजेश मांझी, तारा देवी व सुंदर मांझी (सभी एक ही परिवार के) की मौत हो गयी. बस के कंडक्टर लोहरदगा के भंडरा निवासी चरकू गोप की भी मौत हो गयी.
दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घटना दिन के करीब 11.30 बजे की है. घायलों को खूंटी के सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. गंभीर रूप से घायल समीर कुमार, सामुएल सोय व सुकरी कुमारी को रिम्स रेफर कर दिया गया है.अधिकतर घायलों को सिर में चोट लगी है.
दुर्घटना के बाद बस चालक फरार हो गया. बताया जाता है कि चालक मोबाइल से बात कर रहा था, इस बीच दुर्घटना हो गयी. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.
केबिन में बैठे लोगों की हुई मौत : बस रविवार को दिन के करीब 11 बजे सिमडेगा के बनगांव जाने के लिए खूंटी से रवाना हुई थी. सात किमी दूरी तय करते ही तेज रफ्तार के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया.
इससे बस सड़क किनारे पेड़ से जा टकरायी. दुर्घटना में केबिन का बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहां बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. बस के गेट पर खड़ा कंडक्टर चरकू गोप गंभीर रूप से घायल हो गया. सदर अस्पताल लाने के कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया.
पुलिस प्रशासन ने दिखायी सक्रियता : घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ प्रणव कुमार पाल व सीएस डॉ विनोद उरांव सदर अस्पताल में मेडिकल टीम के साथ अलर्ट हो गये. मुरहू, तोरपा व खूंटी की पुलिस ने तत्काल जेसीबी मशीन की मदद से बस की केबिन को अलग कर शवों को निकलवाया. घायलों को पिछले दरवाजे से बाहर निकाल कर सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
घायल
सामुएल सोय (पाटपुर), विमल आइंद (उकरीमाड़ी), सोनी कुमारी, मरियानुस केरकेट्टा व आर्यन अर्पिता (खूंटीटोली), सकुन कुमारी (टूरनाडू), सीमा कुमारी (हितूटोला), अमृत टेटे (कुम्हारी निवासी व पुलिस अधिकारी), अनिल लाल, सुकुन कुमारी, नेली कुल्लू व सविता मुंडू (दलभंगा), सुचिता कुमारी, रेखा देवी व एटियस (बसिया), कुंवर देवी (कोडेकेला), चंदरी सुरीन (खूंटीटोला), शांति देवी (बसिया), विमल आइंद (उकरीमारी),आरती कुमारी, समीर व सचिन आदि.
फोटो 2, 3, 4 मृतक, फोटो 6 से 17सभी घायल, फोटो 18 बस के कबिन मेें दबे मृतकों के शव, फोटो 19 दुर्घटनाग्रस्त बस.
ईंट भट्ठे से लौट रहे थे
दुर्घटना में मारे गये राजेश मांझी, तारा देवी व सुंदर मांझी एक ही परिवार के थे. इसी परिवार की सविता मांझी, संदीप मांझी, सचिन व समीर जख्मी हैं. सभी बंगाल के एक ईंट भट्ठे से मजदूरी कर भोगरा लौट रहे थे. सचिन व समीर (दोनों भाई) अस्पताल में अकेले हैं. दोनों के शरीर में कई जगह फ्रैक्चर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement