पेयजलापूर्ति नहीं, शहर के लोगों को हुई परेशानी
एसडीओ प्रणव पाल ने तजना बियर में जमे मिट्टी व गाद को पोकलेन से हटाने के कार्य का निरीक्षण किया खूंटी : खूंटी के तजना बियर के सूख जाने से रविवार को भी खूंटी में जलापूर्ति नहीं हुई. गत कई दिनों से पेयजलापूर्ति नहीं के बराबर होने से शहरी क्षेत्र में पेयजल की किल्लत से […]
एसडीओ प्रणव पाल ने तजना बियर में जमे मिट्टी व गाद को पोकलेन से हटाने के कार्य का निरीक्षण किया
खूंटी : खूंटी के तजना बियर के सूख जाने से रविवार को भी खूंटी में जलापूर्ति नहीं हुई. गत कई दिनों से पेयजलापूर्ति नहीं के बराबर होने से शहरी क्षेत्र में पेयजल की किल्लत से लोग परेशान हैं. एसडीओ प्रणव पाल ने तजना बियर में जमे मिट्टी व गाद को पोकलेन से हटाने के कार्य का निरीक्षण किया. अधिकारियों को कार्य में और तेजी लाने का निर्देश दिया.
बहरहाल विभाग की कोशिश बीयर के तजना नदी में दूर जमे पानी को इंटेक वेल तक एक नाला का रूप देकर लाने की है. एसडीओ ने बताया कि पांच जून को इस कार्य में कई और मजदूर लगाये जायेंगे. श्री पाल ने बताया कि जब तक बरसात नहीं होता, विभाग की कोशिश रहेगी की किसी तरह दो दिन में पेयजलापूर्ति एक बार जरूर बहाल करने ही होगी. हालांकि पेयजल की समस्या से निबटने के लिए नगर पंचायत के 19 पानी टैंकर सेवा के लिए मुस्तैद है. शहर के सभी नलकूपों को दुरुस्त कर दिया गया है.