11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद चूरी चूना पत्थर खदान में जमा पानी में मिला अज्ञात शव

खलारी़ : बुकबुका-खलारी पंचायत की सीमा पर स्थित बंद चूरी चूना पत्थर खदान में जमा पानी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. रविवार की सुबह ग्रामीणों ने शव को पानी में किनारे पर देखा. सूचना मिलने पर खलारी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के […]

खलारी़ : बुकबुका-खलारी पंचायत की सीमा पर स्थित बंद चूरी चूना पत्थर खदान में जमा पानी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. रविवार की सुबह ग्रामीणों ने शव को पानी में किनारे पर देखा. सूचना मिलने पर खलारी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. चूरी खदान तालाब बंद पड़ा चूना पत्थर खदान है.
लंबे समय से बंद रहने के कारण इसमें पानी भर गया है. स्थानीय लोग इसे तालाब के रूप में व्यवहार में लाते हैं. पूर्व में खदान रहने के कारण इसकी गहराई काफी है. अब तक एक दर्जन से अधिक लोग इसमें डूब कर मर चुके हैं. यह काफी असुरक्षित है. तत्कालीन एसीसी ने चूना पत्थर निकालने के बाद इस खदान को खुला ही छोड़ दिया है. एक माह पूर्व एक छात्र के इस डैम में डूबने से मृत्यु हो गयी थी. थाना प्रभारी एसके श्रीवास्तव ने बताया कि शव की अबतक शिनाख्त नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें