सरना धर्म प्रार्थना सभा आयोजित
खूंटी : सरना धर्म सोतो: समिति के तत्वावधान में तपकारा के कालेट गांव में सरना धर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. इसकी शुरुआत सिंगबोंगा की प्रार्थना के साथ हुई. धर्म गुरु सोमा कंडीर ने कहा कि प्रेम व भाईचारगी से ही मनुष्य का जीवन आनंदमय बनता है. लोगों को ईर्ष्या, आपसी द्वेष, अहंकार व लालच का त्याग करना चाहिए. कहा कि आपसी सदभाव व प्रेम को बढ़ावा दें. सभी दीन-दुखियों की सेवा नि:स्वार्थ भाव से करें. धर्मगुरु बगराय मुंडा ने कहा कि एकजुटता के अभाव में हम सभी अपने धार्मिक अधिकारों से वंचित हो रहे हैं.
अधिकार व समाज के विकास की रक्षा के लिए सभी को हमेशा के लिए एकजुट रहना चाहिए. महादेव मुंडा व मगन सिंह मुंडा ने शिक्षा पर जोर दिया. कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज का समग्र विकास हो सकता है. लोग स्वयं शिक्षित हों, साथ ही बच्चों को शिक्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ें. प्रार्थना सभा में शनिका मुंडा, मसी गुड़िया, बिरसा तोपनो, बुदा मुंंडा, मधु बारला, सुनीता गुड़िया, बेला मुंडरी, करमु हेम्ब्रोम सहित कामड़ा, तपकारा, बंदगांव, मुरहू, खूंटी, कामडारा, बालो आदि गांव के अनुयायी मौजूद थे.