ओवरलोड रैक को रेलवे ने लौटाया
पंजाब की निजी कंपनी के लिए रैक लोड हुआ था रवाना रैक के 57 वैगन में 689 टन ओवरलोड कोयला मिला पिपरवार : ओवरलोेडिंग के कारण निजी कंपनी जीवीके पावर साहिब, फिरोजपुर का कोयला लदा एक रैक रेलवे ने वापस कर दिया. सोमवार रात 8.15 बजे बचरा साइडिंग पहुंचने पर उक्त एचएल रैक को कैरिंग […]
पंजाब की निजी कंपनी के लिए रैक लोड हुआ था रवाना
रैक के 57 वैगन में 689 टन ओवरलोड कोयला मिला
पिपरवार : ओवरलोेडिंग के कारण निजी कंपनी जीवीके पावर साहिब, फिरोजपुर का कोयला लदा एक रैक रेलवे ने वापस कर दिया. सोमवार रात 8.15 बजे बचरा साइडिंग पहुंचने पर उक्त एचएल रैक को कैरिंग कैपेसिटी के मुताबिक मशीनों की सहायता से खाली किया गया. विभागीय जानकारी के अनुसार उक्त रैक चार जून को बचरा साइडिंग से लोड लेकर दोपहर 3.30 बजे पंजाब के लिए रवाना हुआ था.
मैक्लुस्कीगंज में वजन होने पर रैक में 5512.50 टन कोयला पाया गया. रैक के 58 में से 57 वैगनों में कैरिंग कैपेसिटी से 683 टन अधिक कोयला होने की जानकारी मिली. विभागीय जानकारी के अनुसार 28 मई व पांच जून को पहले भी उक्त कंपनी को दो रैक कोयला भेजा जा चुका है. अब रेलवे सीसीएल पर भारी जुर्माना लगा सकती है
सीसीएल सीकेएस के सीसीएल सचिव एसके चौधरी ने इस मामले में प्रबंधन से विस्तृत जांच की मांग की है. साथ ही उन्होंने दोषी लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जरूरत बतायी है. बचरा साइडिंग मैनेजर विशपनाथ ने इसे मानवीय भूल बताया. कहा कि रेलवे से सीसी प्लस छह के अंतर्गत रैक लोड करने का कोई निर्देश नहीं मिला था. जिसके कारण गलती हो गयी.