खूंटी : खूंटी के एसएस हाइ स्कूल के समीप रविवार की देर शाम एक अल्टो कार ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार रूबेन केरकेट्टा उनकी पत्नी रूबल केरकेट्टा एवं एक अन्य रिश्तेदार रोशन मुंडू गंभीर रूप से घायल हो गये.
घटना की सूचना पाकर एसडीओ प्रणव कुमार पाल सदर अस्पताल पहुंचे, अपनी मौजूदगी में तीनों घायलों का प्राथमिक इलाज कराया. फिर चिकित्सकों की सलाह पर सभी को बेहतर उपचार के लिए रिम्स भिजवाया. घटना के वक्त स्थानीय मार्टिन बंगला निवासी रूबेन केरकेट्टा अपने उक्त परिजनों के साथ मेन रोड स्थित अपनी दुकान को बंद कर वापस घर लौट रहे थे. घटना के बाद चालक कार समेत भाग निकलने में सफल रहा.