सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत
खूंटी : खूंटी-मुरहू पथ पर कुंदी बड़टोली के समीप 12 जून की देर शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में अनिगड़ा निवासी कड़िया मुंडा (52) की मौत हो गयी. पेशे से साइकिल मिस्त्री कड़िया चारीद गांव से साइकिल से अपने घर लौट रहे थे. कुंदी बड़टोली के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंदते हुए भाग […]
खूंटी : खूंटी-मुरहू पथ पर कुंदी बड़टोली के समीप 12 जून की देर शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में अनिगड़ा निवासी कड़िया मुंडा (52) की मौत हो गयी. पेशे से साइकिल मिस्त्री कड़िया चारीद गांव से साइकिल से अपने घर लौट रहे थे.
कुंदी बड़टोली के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंदते हुए भाग निकला. गंभीर हेड इंज्यूरी हुई. उसे सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स ले जाया जा रहा था. रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी झापा के जिला महासचिव योगेश वर्मा ने एसडीओ प्रणव पाल को दी. एसडीओ के निर्देश पर मृतक के परिजनों को दाह संस्कार के लिए मुरहू अंचल प्रशासन ने पारिवारिक सुरक्षा अनुदान कोष से 3000 रुपये की राशि दी.