खूंटी पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त
खूंटी : खूंटी पुलिस व सीआरपीएफ ने डिगरी (पेटीगड़ा) जंगल में भाकपा (माओवादी) द्वारा भारी मात्रा में एकत्र किये गये विस्फोटक पदार्थ को छापामारीकर जब्त किया है. इसे पुलिस पार्टी को क्षति पहुंचाने के लिए रखा गया था. सूचना पर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा एवं सीआरपीएफ 94 बटालियन के कमांडेंट राजकुमार से विचार-विमर्श कर एक […]
खूंटी : खूंटी पुलिस व सीआरपीएफ ने डिगरी (पेटीगड़ा) जंगल में भाकपा (माओवादी) द्वारा भारी मात्रा में एकत्र किये गये विस्फोटक पदार्थ को छापामारीकर जब्त किया है. इसे पुलिस पार्टी को क्षति पहुंचाने के लिए रखा गया था. सूचना पर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा एवं सीआरपीएफ 94 बटालियन के कमांडेंट राजकुमार से विचार-विमर्श कर एक अभियान टीम का गठन किया. जिला पुलिस व सीआरपीएफ के द्वारा संयुक्त छापामारी एवं तलाश की गयी.
बरामद विस्फोटक में 109 पीस जिलेटीन, 66 पीस डेटोनेटर, एक किलोग्राम गन पाउडर, छह किलोग्राम का एक लोहा का टुकड़ा जब्त किया गया है. छापामारी दल में सीआरपीएफ के सहायक समदेष्टा मुकेश कुमार, रनिया के थाना प्रभारी विनोद राम, रनिया के सहायक अवर निरीक्षक ओम प्रकाश प्रसाद एवं सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल के अन्य सशस्त्र बल शामिल थे.