खूंटी में पुलिस ने पीएलएफआइ के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार, कई चीजें बरामद

खूंटी : खूंटी पुलिस ने जिलिंगबुरु गांव के बगल में छापा मार कर पीएलएफआइ दस्ते के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया, जबकि छह-सात अन्य नक्सली मौके से भागने में सफल हो गये. जिन नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई, उनके नाम प्रभु सहाय नाग व रोशन बोदरा हैं. जबकि इन गिरफ्तार नक्सलियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 5:28 PM

खूंटी : खूंटी पुलिस ने जिलिंगबुरु गांव के बगल में छापा मार कर पीएलएफआइ दस्ते के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया, जबकि छह-सात अन्य नक्सली मौके से भागने में सफल हो गये. जिन नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई, उनके नाम प्रभु सहाय नाग व रोशन बोदरा हैं. जबकि इन गिरफ्तार नक्सलियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भागने वालों में जीदन गुड़िया, ऐनल बोदरा, संतोष कंडुलना, सुखराम गुड़िया, उड़नदेव स्वांसी, संजय डहंगा शामिल थे. पुलिस ने वहां से तीन मोटइरसाइकिल, कई मोबाइल, चार्जर, गोली रखने वाला, प्लास्टिक, चटाई सहित अन्य सामग्री शामिल है.

Next Article

Exit mobile version