अधिकारियों, जवानों व बच्चों ने किया योग

खूंटी : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 157वीं वाहिनी कैंप में विश्व योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में वाहिनी के अधिकारियों व जवानों के साथ-साथ राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राध्यापक व विद्यार्थी तथा एफटीआइ के कर्मचारियों ने योग किया. कार्यक्रम में स्थानीय विहंगम योग के उपदेष्टा चंद्रशेखर सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2017 8:47 AM

खूंटी : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 157वीं वाहिनी कैंप में विश्व योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में वाहिनी के अधिकारियों व जवानों के साथ-साथ राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राध्यापक व विद्यार्थी तथा एफटीआइ के कर्मचारियों ने योग किया. कार्यक्रम में स्थानीय विहंगम योग के उपदेष्टा चंद्रशेखर सिंह व उनके सहयोगी राज किशोर राय ने योग के विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने आसन, प्राणायाम एवं विहंगम योग के क्रियात्मक साधन का अभ्यास कराया. उन्होंने बताया कि योग व प्राणायाम से शरीर की शुद्धि होती है. यौगिक ध्यान व क्रियाओं से मानसिक शुद्धि व शांति होती है. कार्यक्रम में कमांडेंट आरके पंडा, उप कमांडेंट शंकर कुमार व जवान उपस्थित थे.

तोरपा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बुधवार को तोरपा में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. किसान भवन तोरपा में आयोजित इस कार्यक्रम में योग गुरु उमेश गोप ने लोगों को योग के विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास कराया. उन्होंने विभिन्न बीमारियों से बचाव की जानकारी दी. बीडीओ प्रभाकर ओझा ने कहा कि योग करने से शरीर स्वस्थ व निरोग रहता है.

इसे नियमित रूप से जीवन में अपनाने की जरूरत है. मौके पर सीओ जोसेफ कंडुलना, थाना प्रभारी अमित तिवारी, उपप्रमुख सोफिया सुल्ताना, डाॅ नागेश्वर मांझी, सुनील कुमार, बीइइओ रहमत अलि, नरेंद्र कुमार आदि सहित सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे. इसके अलावा विभिन्न विद्यालयों में भी विद्यार्थियों को योग की जानकारी दी गयी. विद्यालय विहार पब्लिक स्कूल में बच्चों ने नियमित रूप से योग करने का संकल्प लिया. मौके पर विद्यालय की उप प्राचार्य कविता जायसवाल, वीरेंद्र आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version