सजदा में झुके हजारों सिर
खलारी : कोयलांचल में ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास मनाया गया. खलारी के एकमात्र जेहलीटांड़ स्थित ईदगाह में सुबह नौ बजे ईद की नमाज लोगों ने अदा की. जामा मसजिद खलारी में 9.15 बजे नमाज अदा की गयी. मौलाना ने सभी नमाजियों को ईद की नमाज अदा करायी. नमाजियों ने देश दुनिया और समाज […]
खलारी : कोयलांचल में ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास मनाया गया. खलारी के एकमात्र जेहलीटांड़ स्थित ईदगाह में सुबह नौ बजे ईद की नमाज लोगों ने अदा की. जामा मसजिद खलारी में 9.15 बजे नमाज अदा की गयी. मौलाना ने सभी नमाजियों को ईद की नमाज अदा करायी. नमाजियों ने देश दुनिया और समाज में अमन चैन की दुआ मांगी.
नमाज के बाद गले मिल कर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी. नमाजियों की सबसे अधिक भीड़ खलारी के जामा मसजिद में रही. इसके अलावा खलारी बाजारटांड़, लपरा, जेहलीटांड़, धमधमिया, हुटाप, भूतनगर, डकरा, राय तथा पुरनीराय मसजिद में ईद की नमाज अदा की गयी. ईद की नमाज शुरू करने से पूर्व लोगों ने जकात(दान) निकाला. ईद को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. क्षेत्र में पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी.
शाम तक एक-दूसरे के घर जाकर लोगों ने ईद की बधाई दी तथा सेवईया खायी. जिप सदस्य सह मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी, राजद नेता इसमाइल अंसारी, कांग्रेसी तनवीर आलम, नूर मोहम्मद आदि ने ईद मिलन समारोह का आयोजन किया. तनवीर आलम के घर ईद मिलन समारोह में पीओ राकेश कुमार, केडी प्रसाद, शेखर गोपाल सिंह, अब्दुल्ला अंसारी, इंदिरा देवी, मुन्ना देवी, सुनील कुमार, संजीव कुमार, अख्तर अली, असलम अंसारी, महबूब आलम, राकेश कुमार, बबली सिंह, मिथलेश प्रजापति आदि शामिल हुए.