बालू का अवैध उठाव जारी

सोनाहातू : प्रखंड के गोमियाडीह-बामलाडीह के कांची नदी घाट से अवैध तरीके से बालू का उठाव जारी है. पुल के नजदीक से जेसीबी से बालू का उठाव किया जा रहा है. नियमानुसार उच्चस्तरीय पुल के 600 मीटर की परिधि में बालू का उठाव नहीं किया जा सकता है तथा घाट पर मजदूर के द्वारा ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2017 10:43 AM
सोनाहातू : प्रखंड के गोमियाडीह-बामलाडीह के कांची नदी घाट से अवैध तरीके से बालू का उठाव जारी है. पुल के नजदीक से जेसीबी से बालू का उठाव किया जा रहा है. नियमानुसार उच्चस्तरीय पुल के 600 मीटर की परिधि में बालू का उठाव नहीं किया जा सकता है तथा घाट पर मजदूर के द्वारा ही बालू का लोडिंग किया जाना है. पुल के नीचे से बालू उठाव के कारण ही प्रखंड का करोड़ों का उच्चस्तरीय हारिण पुल धंसने के कगार पर है. इस संबंध में सीओ सोनाहातू किरण सोरेन ने कहा कि पुल के सामने से बालू का उठाव होता है तो अपराध है. हम तुरंत कार्रवाई करेंगे.
डीसी को ज्ञापन : खूंटी. भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश जायसवाल ने मंगलवार को डीसी को एक ज्ञापन देकर खूंटी के बेलाहाथी रोड, पिपराटोली, जमुवादाग, पिड़ीटोला, दतिया को विद्युत विभाग ने शहरी फीडर से जोड़ने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version