जुलाई के प्रथम सप्ताह में तोरपा प्रखंड खुले में शौच से मुक्त होगा

खूंटी : स्वच्छ भारत मिशन के तहत तोरपा को जुलाई के प्रथम सप्ताह में खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) प्रखंड घोषित किया जायेगा. उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम प्रखंड के तपकारा में आयोजित होगा. यहां भी विद्यालय को एक नये थीम में पेंटिंग की जायेगी तथा विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 10:20 AM
खूंटी : स्वच्छ भारत मिशन के तहत तोरपा को जुलाई के प्रथम सप्ताह में खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) प्रखंड घोषित किया जायेगा. उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम प्रखंड के तपकारा में आयोजित होगा. यहां भी विद्यालय को एक नये थीम में पेंटिंग की जायेगी तथा विद्यालय में बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. पेंटिंग में विजेता बच्चों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है. 30 पंचायत के अतिरिक्त अन्य जीरो ड्रॉप आउट घोषित पंचायत के मुखियाओं को पुरस्कृत किया जायेगा.
जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि सभी 86 पंचायतों को जीरो ड्रॉप आउट किया जाये. इस अवसर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जायेगा. जिसमें ग्रामीण अपने स्वस्थ की जांच करा सकेंगे.
प्रखंडों में मनरेगा के तहत उत्कृष्ट कार्य करनेवाले प्रत्येक प्रखंड के दो पंचायतों को पुरस्कृत किया जायेगा. उक्त अवसर पर तपकारा में पौधरोपण का कार्य करने का निर्णय लिया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेहतर कार्य करनेवालेे पांच मुखिया सहित कृषि के क्षेत्र में सबसे अच्छा प्रदर्शन करनेवाले पांच किसान भी पुरस्कृत होंगे.
वैसे सखी मंडल जिसने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है, दो सखी मंडल सम्मानित किये जायेंगे. तोरपा अंचल में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए एएनएम का व श्रेष्ठ राजस्व कार्य करने के लिए संबंधित हल्का कर्मचारी को भी सम्मानित किया जायेगा. पांच वैसे नागरिक जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में शौचालय निर्माण एवं अन्य क्षेत्र में अच्छे कार्य किये हों, उन्हें भी पुरस्कृत किया जायेगा. कौशल विकास के अंतर्गत शत-प्रतिशत रोजगार मुहैया करानेवाली एजेंसी सहित अच्छे कार्य करनेवाले तीन सहिया को भी पुरस्कृत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version