पलामू एक्सप्रेस आज से डेहरी ऑन सोन नहीं जायेगी

समय में परिवर्तन किया गया खलारी : पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर द्वारा जारी नोटिस के अनुसार 13347 तथा 13348 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस 29 जून से डेहरी ऑन सोन नहीं जायेगी. अप तथा डाउन दोनों पलामू एक्सप्रेस सोननगर से ही रूट परिवर्तन कर लेगी. पलामू एक्सप्रेस के समय सारिणी में भी परिवर्तन कर दिया गया है. नयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 10:21 AM
समय में परिवर्तन किया गया
खलारी : पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर द्वारा जारी नोटिस के अनुसार 13347 तथा 13348 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस 29 जून से डेहरी ऑन सोन नहीं जायेगी.
अप तथा डाउन दोनों पलामू एक्सप्रेस सोननगर से ही रूट परिवर्तन कर लेगी. पलामू एक्सप्रेस के समय सारिणी में भी परिवर्तन कर दिया गया है. नयी समय सारिणी के अनुसार पटना स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस का आगमन व प्रस्थान का समय पूर्ववत रहेगा. जबकि बरकाकाना में आगमन और प्रस्थान का समय बदल गया है. अप ट्रेन बरकाकाना से अब रात आठ बजे प्रस्थान करेगी. खलारी में अप ट्रेन का आगमन का समय रात नौ बजे होगा. इसी तरह डाउन ट्रेन सुबह 6.50 बजे बरकाकाना पहुंच जायेगी. खलारी में सुबह 4.58 बजे आगमन होगा.

Next Article

Exit mobile version