मनरेगा से निर्मित कुआं धंसा
खूंटी : खूंटी प्रखंड के चालम गांव में पार्वती देवी नामक महिला का कुआं बारिश के कारण धंस गया. वह मनरेगा के तहत कूप का निर्माण करा रही थी. उसने बताया कि बरसात के पूर्व अगर जिला प्रशासन के द्वारा पत्थर की आपूर्ति कर दी गयी होती, तो कुआं नहीं धंसता, बल्कि निर्माण कार्य भी […]
खूंटी : खूंटी प्रखंड के चालम गांव में पार्वती देवी नामक महिला का कुआं बारिश के कारण धंस गया. वह मनरेगा के तहत कूप का निर्माण करा रही थी. उसने बताया कि बरसात के पूर्व अगर जिला प्रशासन के द्वारा पत्थर की आपूर्ति कर दी गयी होती, तो कुआं नहीं धंसता, बल्कि निर्माण कार्य भी समय से पूरा कर लिया जाता. जिला में कई अन्य लाभुकाें की भी यही समस्या है.