मोटर वाहन प्रशिक्षण संस्थान खुलेगा, भूमि चिह्नित

खूंटी : जिला में व्यावसायिक मोटर वाहन प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की जायेगी, जिसके लिए मुरहू प्रखंड के मौजा घाघरा में खाता नं111, प्लॉट 01, रकबा 10़20 एकड़ गैर मजरूआ खास किस्म परती टोंगरी को चिह्नित किया गया है. इसके अतिरिक्त हल्के मोटर वाहन प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना के लिए खूंटी प्रखंड के मौजा डहुगुटू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 9:35 AM
खूंटी : जिला में व्यावसायिक मोटर वाहन प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की जायेगी, जिसके लिए मुरहू प्रखंड के मौजा घाघरा में खाता नं111, प्लॉट 01, रकबा 10़20 एकड़ गैर मजरूआ खास किस्म परती टोंगरी को चिह्नित किया गया है. इसके अतिरिक्त हल्के मोटर वाहन प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना के लिए खूंटी प्रखंड के मौजा डहुगुटू में खाता नं 80, प्लॉट 710, रकबा 03़10 एकड़ गैर मजरूआ खास किस्म परती टोंगरी को चिह्नित किया गया है.
उपायुक्त ने बताया कि उक्त दोनों भूमि को उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड, रांची को नि:शुल्क हस्तांतरण की स्वीकृति दी गयी है. उपायुक्त ने कहा कि व्यावसायिक मोटर वाहन प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना हो जाने पर जिले के बेरोजगार युवक/युवतियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण मिल पायेगा. डीसी ने रोजगार सेवक की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया था. प्राप्त आवेदन पत्र के जांचोपरांत प्रतीक्षा सूची से तोरपा प्रखंड के ग्राम मनाहातु के सियाराम भेंगरा को ग्राम रोजगार सेवक के पद पर संविदा के आधार पर नियुक्त किया गया है.
उन्हें अड़की प्रखंड आवंटित करते हुएु अगले दो दिनों के अंदर योगदान देने को कहा है. एक अन्य निर्देश में डीसी ने बीडीओ अड़की को 2016 का वार्षिक जन्म व मृत्यु निबंधन से संबंधित संकलित प्रतिवेदन दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version