ब्लैक स्पॉट पर साइन बोर्ड लगायें
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने कहा सड़क हादसाें में कमी लाने के लिए अधिकारी पहल करें खूंटी : जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक डीसी डॉ मनीष रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई. बैठक में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले में चार ब्लैक […]
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने कहा
सड़क हादसाें में कमी लाने के लिए अधिकारी पहल करें
खूंटी : जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक डीसी डॉ मनीष रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई. बैठक में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले में चार ब्लैक स्पॉट(तजना पुल, खूंटी-तमाड़ रोड, खूंटी-कोलेबिरा रोड के मरचा मोड़ व पेलोल के पास का पुल) चिह्नित किया गया है.
तजना पुल में स्टील रेलिंग लगाया गया है एवं अन्य रेक्टिफिकेशन के कार्य किये गये हैं. इस पर उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता को रेक्टिफिकेशन कार्यों की सूची उपलब्ध कराने तथा तजना पुल निर्माण कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया. संबंधित अधिकारियों ने बताया कि खूंटी-तमाड़ रोड में ब्लैक स्पॉट स्थल पर साइन बोर्ड लगवा दिया गया है. पुल को चौड़ा करने का कार्य बरसात के बाद किया जायेगा.
मौके पर डीसी ने खूंटी-कोलेबिरा रोड में मरचा मोड़ व पेलौल पुलिस के पास चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर अगले 15 दिनों के अंदर कार्य समाप्त कर प्रतिवेदन देने को कहा. संबंधित अधिकारियों ने डीसी को बताया कि खूंटी के भगत सिंह चौक, उर्सुलाइन बालिका विद्यालय के समीप जेबरा क्रॉसिंग आदि बनवा दिया गया है. डीसी ने निर्देश दिया कि राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य पथों पर जहां सड़क दुर्घटना बढ़ी है. उसकी सूची उपलब्ध करायें तथा संभावित दुर्घटनास्थल पर साइन बोर्ड व यलो स्ट्रीप लगाना सुनिश्चित करें. सिविल सर्जन डॉ बिनोद उरांव ने कहा कि कालामाटी के समीप मुख्य पथ के किनारे ट्रामा सेंटर के लिए भूमि चिह्नित की गयी है. डीसी ने मुख्यालय डीएसपी व जिला परिवहन पदाधिकारी को वाहनों की सघन जांच करने को कहा.
डीसी ने डीइओ व डीएसइ को सभी उच्च विद्यालयों में सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यशाला आयोजित कराने को कहा. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को लंबी दूरी के वैसे बसों जो सड़क किनारे यहां-वहां खड़े होते हैं, सभी का ठहराव बस स्टैंड में होना सुनिश्चित करने को कहा.
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि खूंटी के कॉपरेटिव बैंक के बगल में शौचालय निर्माण के लिए टेंडर निकाला गया है. अगले तीन महीनों के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण होते ही डेली मार्केट को पूर्ण रूप से उक्त भूखंड पर स्थानांतरित कर दिया जायेगा. बैठक में विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे.