दो घंटे ठप रखी कोयला ढुलाई
महिला सुरक्षा कर्मियों पर लगाया गाली-गलौज का आरोप पिपरवार : राय बस्ती की महिलाओं ने जलावन कोयला मुहैया कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को आरसीएम साइडिंग की कोयला ढुलाई दो घंटे ठप रखी. इस दौरान महिलाएं जलावन कोयला फ्री करो, प्रबंधन की मनमानी नहीं चलेगी आदि नारे लगा रही थीं. उनका कहना था कि […]
महिला सुरक्षा कर्मियों पर लगाया गाली-गलौज का आरोप
पिपरवार : राय बस्ती की महिलाओं ने जलावन कोयला मुहैया कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को आरसीएम साइडिंग की कोयला ढुलाई दो घंटे ठप रखी. इस दौरान महिलाएं जलावन कोयला फ्री करो, प्रबंधन की मनमानी नहीं चलेगी आदि नारे लगा रही थीं. उनका कहना था कि जब से साइडिंग बना है, तब से वहां से जलावन का कोयला मिलता रहा है. लेकिन कुछ दिनों से सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें कोयला उठाने नहीं दिया जा रहा है.
धूल-गर्द झेलकर वह यहां रहने को मजबूर हैं. ऐसे में प्रबंधन को बुनियादी सुविधाओं के तहत जलावन कोयला भी देना चाहिए. क्षेत्र में कोयले की कोई दुकान नहीं रहने से जलावन की विकट समस्या है. कुछ महिलाओं ने महिला सुरक्षाकर्मियों पर गाली-गलौज व गमला छीनने का भी आरोप लगाया. साइडिंग बंद होने से डंपरों की लग गयी कतार : साइडिंग बंद हो जाने से वहां डंपरों की कतार लग गयी. बाद में साइडिंग मैनेजर एस प्रसाद ने मौके पर पहुंच कर महिलाओं व ग्रामीणों से बात की. मान-मनौव्वल के बाद अगले एक सप्ताह तक प्रतिदिन शाम तीन से छह बजे के बीच महिलाअों को जलावन के नाम पर एक झोड़ी कोयला लेने की इजाजत दी गयी.
वार्ता के दौरान यह बात सामने आयी की कुछ महिलाएं जलावन के नाम पर कोयले का अवैध कारोबार करती हैं. इस पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों से बात करने के बाद ग्रामीणों को कार्ड उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद महिलाएं शांत हुई व कोयला ढुलाई सामान्य हुई. मौके पर नागेश्वर महतो, अशोक महतो, विनोद महतो, बैगी महतो सहित अन्य मौजूद थे.