अनुसूचित जाति आवासीय व कस्तूरबा स्कूल विजेता

जूनियर शिशु वर्ग से संत जेवियर उच्च विद्यालय बुंडू विजेता बना बुंडू : बुंडू स्थित ताऊ मैदान में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. जिसमें बालक वर्ग से अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय बुंडू व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बुंडू बालिका वर्ग से विजेता बने. इसके अलावा जूनियर शिशु वर्ग से संत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2017 9:21 AM
जूनियर शिशु वर्ग से संत जेवियर उच्च विद्यालय बुंडू विजेता बना
बुंडू : बुंडू स्थित ताऊ मैदान में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. जिसमें बालक वर्ग से अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय बुंडू व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बुंडू बालिका वर्ग से विजेता बने.
इसके अलावा जूनियर शिशु वर्ग से संत जेवियर उच्च विद्यालय बुंडू विजेता बना. खेल का उदघाटन बीडीओ सलमान जफर खिजरी व बीइइओ अवधेश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया. मैच के आयोजन में आयोजनकर्ता सिंगराय दास, रामनाथ मुंडा, राजेंद्र महतो, सजल कुंडू, महेंद्र महतो, पूर्णचंद्र महली, उद्धव लाल महतो, फादर जॉल बैक, कार्तिक प्रमाणिक, पांडु मुंडा, महावीर मुंडा, सुनीता कुमारी, गिरी आदि ने सक्रिय योगदान किया.

Next Article

Exit mobile version