253 लोगों का रंगीन वोटर कार्ड बना

पिपरवार : बचरा उत्तरी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय स्थित बूथ नंबर 98 से 101 तक के कुल 253 लोगों का रंगीन वोटर कार्ड बनाया गया. मुखिया गुंजन कुमारी सिंह व वार्ड सदस्यों सहित बीएलओ इसमें शामिल थे. बुधवार को पंचायत के बचरा मवि व मवि बचरा बस्ती में रंगीन वोटर कार्ड बनाने का काम चलेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2017 9:21 AM
पिपरवार : बचरा उत्तरी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय स्थित बूथ नंबर 98 से 101 तक के कुल 253 लोगों का रंगीन वोटर कार्ड बनाया गया. मुखिया गुंजन कुमारी सिंह व वार्ड सदस्यों सहित बीएलओ इसमें शामिल थे. बुधवार को पंचायत के बचरा मवि व मवि बचरा बस्ती में रंगीन वोटर कार्ड बनाने का काम चलेगा. मौके पर बीएओ आशा देवी, कलवंती देवी, किरण देवी, गीता देवी, विकी कुमार सिंह, लक्ष्मण कुमार मंडल, सुनील कुमार महतो आदि मौजूद थे.
इधर किचटो पंचायत अंतर्गत तरवां गांव व किचटो में मुखिया रंजू देवी की देखरेख में रंगीन वोटर कार्ड बनाने का काम मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. मुखिया ने बताया कि शनिवार आठ जुलाई को वोटर कार्ड की अशुद्धियां दूर करने के लिए मतदाताओं से विहित प्रपत्र प्राप्त किये जायेंगे. इसमें बीएलओ अशरिता, कुजूर, रेखा देवी, केशरी देवी आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version