खदान होकर जानेवाले खतरनाक रास्ता हुए बंद
पिपरवार : पिपरवार परियोजना खदान के मध्य भाग से कुछ ही दिन पहले प्रबंधन द्वारा बनाया गया आम रास्ता बारिश के कारण खराब हो गया. जिसे बुधवार को बंद कर दिया गया. खदान के बीचोबीच ओबी डाल कर चलने लायक बनाये गये रास्ते में दो दिनों से पांच-छह ट्रक फंसे हुए हैं. इस मार्ग में […]
पिपरवार : पिपरवार परियोजना खदान के मध्य भाग से कुछ ही दिन पहले प्रबंधन द्वारा बनाया गया आम रास्ता बारिश के कारण खराब हो गया. जिसे बुधवार को बंद कर दिया गया. खदान के बीचोबीच ओबी डाल कर चलने लायक बनाये गये रास्ते में दो दिनों से पांच-छह ट्रक फंसे हुए हैं. इस मार्ग में कीचड़ और चढ़ाई होने के कारण दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी थी.
अब आम लोगों के लिए पिपरवार जाने का कोई सुगम मार्ग नहीं रह जाने से लोग परेशान हैं. हालांकि वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में लोग बिलारी के रास्ते का प्रयोग कर रहे हैं.