कंपनी खुद भरेगी बिजली बिल, बनायेगी अपना क्वार्टर
एनके एरिया के चूरी भूमिगत खदान में आउटसोर्सिंग के तहत कंटिन्यूअस माइनर मशीन लगा कर कोयला उत्पादन करनेवाली जेएमएस माइनिंग सर्विसेज प्रालि कंंपनी खदान के अंदर चलनेवाली मशीनों में खर्च होनेवाली बिजली का बिल खुद भरेगी. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट केके हाजरा ने बताया कि सीसीएल से हुए एग्रीमेंट के तहत बिजली का बिल हमारी […]
एनके एरिया के चूरी भूमिगत खदान में आउटसोर्सिंग के तहत कंटिन्यूअस माइनर मशीन लगा कर कोयला उत्पादन करनेवाली जेएमएस माइनिंग सर्विसेज प्रालि कंंपनी खदान के अंदर चलनेवाली मशीनों में खर्च होनेवाली बिजली का बिल खुद भरेगी.
कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट केके हाजरा ने बताया कि सीसीएल से हुए एग्रीमेंट के तहत बिजली का बिल हमारी कंपनी भरेगी. इसके लिए रीडिंग मशीन लगायी जायेगी.
उन्होंने बताया कि कंपनी में काम करनेवाले 100 मजदूरों के लिए आवास भी खुद कंपनी ही बनायेगी. आवास और स्टोर बनाने के लिए बुधवार को चूरी चार नंबर के जगह का निरीक्षण भी किया गया.
चूरी के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट है माइनर मशीन
चूरी भूमिगत कोयला खदान में कंटिन्यूअस माइनर मशीन लगा कर कोयला उत्पादन करने की मंजूरी के बाद यहां के कामगारों और अधिकारियों में खुशी देखी जा रही है.
चूरी परियोजना पदाधिकारी पीसी राय और खान प्रबंधक पीके सेनगुप्ता ने इसके लिए सीसीएल के सीएमडी सहित एनके एरिया के महाप्रबंधक केके मिश्रा का आभार जताते हुए उन्हें बधाई दी है. उन्होंने कहा कि कई सालों से नुकसान से जूझ रहे इस भूमिगत खदान को नयी ऊर्जा के साथ खड़ा करने की योजना बनायी गयी है.