साईं महोत्सव में उमड़े लोग
खलारी : खलारी साईंनगर गुलजारबाग में रविवार को साईं महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर साईं मंदिर निर्माण कमेटी ने मंदिर में साईं की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. साईं प्रतिमा के साथ नगर भ्रमण व शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा एसीसी कॉलोनी, केडी हिंदुगढ़ी चौक, केडी बाजार, बैंक चौक, जेएसक्यू होते हुए […]
खलारी : खलारी साईंनगर गुलजारबाग में रविवार को साईं महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर साईं मंदिर निर्माण कमेटी ने मंदिर में साईं की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. साईं प्रतिमा के साथ नगर भ्रमण व शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा एसीसी कॉलोनी, केडी हिंदुगढ़ी चौक, केडी बाजार, बैंक चौक, जेएसक्यू होते हुए वापस साईंनगर पहुंची. इस दौरान भक्ति गीत पर लोग थिरकते हुए साईं का जयकारा लगा रहे थे. यजमान कुलदीप लोहरा व उनकी पत्नी सुनीता देवी ने साईं की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कर मंदिर में मूर्ति को स्थापित किया. इस मौके पर खिचड़ी महाप्रसाद का भंडारा किया गया. कार्यक्रम में समाजसेवी सुरेंद्रनाथ पांडेय व जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने साईं मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग किया.
साईं महोत्सव को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष रामसूरत यादव, सचिव प्रधान मुंडा, उपाध्यक्ष शंकर लोहरा, चामू तुरी, राजकुमार उरांव, शाहिद अंसारी, विनोद राम, अभय कुमार सिन्हा, संजीत तुरी, सरोज चौधरी, ममता, क्रांति तुरी, करमी देवी, मुनी देवी, अमित विश्वास, राजेंद्र चौहान, संदीप लोहरा, गुल्लू, विजय महतो, सुशीला देवी, उमा देवी, सोनी देवी, श्यामा देवी, संगीता देवी, गोरी देवी, रंभा देवी आदि शामिल थे.