खूंटी : वर्चस्व की लड़ाई में हुई थी करमा कच्छप की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

खूंटी : 30 जून को कर्रा में हुअ करमा कच्छप की हत्या की पुलिस ने सुलझा ली है. हत्या के पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी खुंटी ने कहा की तुपूदाना राँची जिला एवं कर्रा खुटी जिले के बार्डर होने के कारण हो रहा है लेवी को लेकर पीएलएफआई के अखिलेश गोप एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 5:42 PM

खूंटी : 30 जून को कर्रा में हुअ करमा कच्छप की हत्या की पुलिस ने सुलझा ली है. हत्या के पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी खुंटी ने कहा की तुपूदाना राँची जिला एवं कर्रा खुटी जिले के बार्डर होने के कारण हो रहा है लेवी को लेकर पीएलएफआई के अखिलेश गोप एवं बरना बाखला दो गुट मे बट कर आपसी रंजिश का परिणाम है.

क्या हुआ था
थाना क्षेत्र के ग्राम सिरका भोसाटोली में 30 जुन की रात्री लगभग 08:00 बजे हुई हत्या का खुलासा कर्रा पुलिस के द्वारा कर लिया गया है. ज्ञात हो की मृतक करमा कच्छप का खूंटी के उसके गांव के पास ही विगत 30 जुन को 4-5 अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
सोमवार की सुबह एसपी खूंटी अश्विमी कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली कि इस हत्या को पीएलएफआई के एरिया कमाण्डर अखिलेश गोप के साथ ग्राम गरसूल के रोशन लकड़ा,मदरू कच्छप,सोमा कच्छप,चौठा कच्छप एवं मन्जा तिर्की ने अंजाम दिया है. ये सारे अभियुक्त अपने गॉव मे आये हुए थे. इसके बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ तोरपा नजीर अख्तर एवं थाना प्रभारी कर्रा उदय कुमार गुप्ता के नेतृत्व मे छापेमारी दल का गठन किया गया.
छापेमारी के क्रम मे ग्राम गरसूल पतराटोली से पांचों अभियूक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि ग्राम सिरका भोसाटोली मे अखिलेश गोप के कहने पर मन्जा तिर्की मृतक करमा कच्छप का रेकी कर रहा था.
मन्जा तिर्की, अखिलेश गोप के साथ हत्या की योजना बनाकर शाम करीब 7.15 बजे एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर सोमा कच्छप एवं अखिलेश गोप तथा दूसरे मोटरसाइकिल पर रोशन लकडा़ ,मदरू कच्छप,चौठा कच्छप ग्राम भोसाटोली पहुंचा. भोसाटोली पहुंचते ही वहां पहले से मौजूद मन्जा तिर्की ने अखिलेश गोप को ले जाकर किनारे खड़े करमा कच्छप को दिखा कर चला गया, फिर अखिलेश गोप अपने साथ गये. चारों लड़को के साथ करमा कच्छप को पकड़ कर गॉव के किनारे ले .
हमले के दिन क्या हुआ था
हत्या के दिन पांच अभियुक्तों ने गया तथा बरना बाखला का आदमी होने की बात बोलकर गोली मार कर हत्या कर दी और करमा कच्छप के पास से सैमसंग कम्पनी का काला रंग का एक मोबाइल व सफेद रंग का दूसरा मोबाइल ले लिया . बताया जा रहा है कि दोनों मोबाइल सिरका के क्रेशर के पास टोंगरी पर छिपा दिया. पकड़ाने के बाद पांचो अभियुक्तों के निशानदेही पर मृतक के पास से लूटा गया दोनों मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त दोनों मोटर साइकिल बरामद कर सभी को खुंटी जेल भेज दिया गया.

क्या हुआ बरामद
सैमसंग कम्पनी का दो मोबाइल,पैशन प्रो मोटरसाईकिल संख्या- jh-01AP-9720 एवं दूसरा स्प्लेण्डर मोटर साईकिल संख्या- JH-01K-9769.

Next Article

Exit mobile version