13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो ने किया धरना-प्रदर्शन

खलारी : झारखंड मुक्ति मोरचा खलारी प्रखंड कमेटी ने 14 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को खलारी प्रखंड कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार पासवान ने की. धरना में झामुमो नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. हर आंदोलन को कुचला जा रहा है. उन्होंने […]

खलारी : झारखंड मुक्ति मोरचा खलारी प्रखंड कमेटी ने 14 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को खलारी प्रखंड कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार पासवान ने की. धरना में झामुमो नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है.
हर आंदोलन को कुचला जा रहा है. उन्होंने किसानों का ऋण माफ करने, फसल बीमा का अविलंब भुगतान करने, बिजली दरों में बढ़ोतरी को कम करने, खलारी में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने, विधवा-वृद्धा पेंशन जिसका बंद हो गया है, उसे जांच कर चालू कराने, कोयलांचल की जर्जर सड़कों को अविलंब मरम्मत कराने, प्रदूषणमुक्त कराने, सीएनटी-एसपीटी कानून को पूर्णत: वापस लेने, स्थानीय नीति के तहत आय, आवासीय, जाति प्रमाण पत्र अविलंब निर्गत करने, लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड अविलंब चालू कराने की भी मांग की. अंत में उपायुक्त के नाम का 14 सूत्री मांग पर बीडीओ एसके वर्मा को सौंपा गया. धरना का संचालन जिला संयुक्त सचिव राजेश गोप ने किया.
धन्यवाद ज्ञापन रवींद्र प्रसाद ने दिया. धरना में झामुमो के के राजकिशोर राम पासवान, सागर गोप, रंथू उरांव, नंदू कुमार मेहता, मैल्कम हॉरीगन, अजय पासवान, महेंद्र चौहान, जैनुल खान, बुल्ला अंसारी, अजय गुप्ता, सुनील पासवान, राज किशोर राम, रवींद्र पासवान, रानी देवी, जुलियाना टोप्पो, मनीता देवी, अनीता देवी, मदन साव आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें