तीन दिन से सुभाषनगर के जंगल में मौजूद है हाथी

डकरा : सुभाषनगर कॉलोनी से सटे जंगल में एक हाथी पिछले तीन दिन से है. वन विभाग को इसकी जानकारी भी दी गयी थी. सोमवार शाम सात बजे हाथी केडीएच डिस्पेंसरी के पीछे रहने वाले कैलाश रजक के घर में घुसने का प्रयास किया, लेकिन हल्ला करने पर हाथी वहां से निकल गया. कैलाश का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 10:51 AM
डकरा : सुभाषनगर कॉलोनी से सटे जंगल में एक हाथी पिछले तीन दिन से है. वन विभाग को इसकी जानकारी भी दी गयी थी. सोमवार शाम सात बजे हाथी केडीएच डिस्पेंसरी के पीछे रहने वाले कैलाश रजक के घर में घुसने का प्रयास किया, लेकिन हल्ला करने पर हाथी वहां से निकल गया.
कैलाश का सेप्टिक टैंक का ढक्कन और घर को आंशिक क्षति पहुंचाया है. नवल ठाकुर का छत भी हाथी ने तोड़ दिया. जिससे उनकी पत्नी सुनीता देवी घायल हो गयी. इसके अलावा केडीएच के प्रकाश महतो सहित तीन महिला और दर्जनों युवकों को चोट लगी है. ये सभी युवक जंगल में हाथी को भगाने की कोशिश कर रहे थे.
हाथी भगाने के लिए पहुंची 15 सदस्यीय टीम : डकरा : वन विभाग द्वारा हाथी को भगाने के लिए 15 सदस्यीय टीम सुभाषनगर भेजा गया.
ये सभी संसाधन लेकर सुभाषनगर के जंगल में हाथी को तलाशने के लिए घुसे हैं. रेंज ऑफिसर विश्वनाथ प्रसाद ने बताया कि यह हाथी हमेशा अकेला ही चलता है. पिछले महीने यह बेड़ो के जंगल में था.

Next Article

Exit mobile version