किराये के मकान में रह रहे हैं विद्यार्थी
छात्रावास जर्जर, झड़ रहा है छत का प्लास्टरप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो […]
छात्रावास जर्जर, झड़ रहा है छत का प्लास्टर
खूंटी : जिले के राजकीय मध्य सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय अनिगड़ा के आदिवासी छात्रावास की छत से बारिश का पानी टपक रहा है. छह का प्लास्टर भी झड़ने लगा है. छात्रावास में 50 विद्यार्थियों के रहने की व्यवस्था है.
क्या है मामला : विद्यालय में वर्ष 1997 में कल्याण विभाग ने करीब 50 आदिवासी बच्चों के ठहरने के लिए 10 कमरों का छात्रावास निर्माण कराया था. दो वर्ष पूर्व इस इसकी लाखों रुपये खर्च कर मरम्मत करायी गयी. मरम्मत के नाम पर केवल खानापूर्ति होने के कारण बारिश के इस मौसम में छात्रावास की छत से पानी टपक रहा है. छत का प्लास्टर गिरने से गत माह एक विद्यार्थी सागो मुंडा घायल हो गया था. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने जर्जर छत के कारण व हादसे की आशंका से छात्रावास को खाली करा दिया. अब विद्यार्थी किराये के मकान में रह कर पढ़ाई कर रहे हैं.
गरीब बच्चों के लिए किराये के कमरे में रह कर पढ़ाई करना काफी मुश्किल सा हो गया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक जिदन तोपनो बताते हैं कि भवन की मरम्मत को लेकर शिक्षा विभाग से कल्याण विभाग के पास आवेदन दिया है, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. छात्रावास के खाली कराने के बाद स्कूल परिसर में स्थित एनपीजीइएल भवन में किसी तरह एक कमरे में करीब 10 विद्यार्थी रह रहे हैं.