17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को सही बीज व खाद दें विक्रेता: श्याम

खूंटी : जिले के सभी प्रखंडों के खाद-बीज विक्रेताओं का एक माह का डिप्लोमा कोर्स गुरुवार से जिला कृषि विभाग के सभागार में शुरू हुआ. इसका उदघाटन जिला परिषद के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर कच्छप ने किया. उन्होंने कहा कि कृषि के विकास में खाद-बीज विक्रेता किसानों के रीढ़ हैं. संबंधित विक्रेताओं की जागरूकता एवं सही […]

खूंटी : जिले के सभी प्रखंडों के खाद-बीज विक्रेताओं का एक माह का डिप्लोमा कोर्स गुरुवार से जिला कृषि विभाग के सभागार में शुरू हुआ. इसका उदघाटन जिला परिषद के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर कच्छप ने किया. उन्होंने कहा कि कृषि के विकास में खाद-बीज विक्रेता किसानों के रीढ़ हैं.
संबंधित विक्रेताओं की जागरूकता एवं सही कृषि खाद-बीज की जानकारी से ही क्षेत्र में हरित क्रांति संभव है. जिला कृषि पदाधिकारी नरेश चौधरी ने कहा कि प्रशिक्षण के आयोजन का उद्देश्य खाद एवं बीजों की गुणवत्ता से रूबरू कराना है. संबंधित दुकानदार जब जागरूक होकर किसानों के फसल की समस्या को सुन कर सही खाद, बीज, कीटों की सुरक्षा आदि चीजें देंगे, तब किसान अच्छी फसल उगा पायेंगे. किसानों को फसल का उत्पादन ज्यादा मिलेगा.
वहीं आत्मा के परियोजना उपनिदेशक अमरेश कुमार ने कहा कि संबंधित विक्रेता हमेशा गुणवत्तायुक्त खाद-बीज व अन्य रोगों के उपचार के बेहतर व कारगर दवा दें. किसानों को फसल उत्पादन से पूर्व कृषि विभाग में मिट्टी की जांच, बीजोपचार कराने के लिए जरूर प्रेरित करें. सभी सुविधाएं विभाग में नि:शुल्क दी जाती हैं.
प्रशिक्षण : एक माह के प्रशिक्षण के दौरान संबंधित दुकानदारों को हैदराबाद कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक उक्त विषयक जानकारी देंगे. कृषि विज्ञान केंद्र रांची के डॉ हिमांशु कुमार ने प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण के संचालन में जिला कृषि कार्यालय के डीपीएम बंधु उरांव, शुभम ऑड़ेया, डॉ राजेंद्र राय, जितेंद्र नायक, सतीश सुरीन आदि विभागीय कर्मियों की भूमिका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें