ढाई घंटे बचरा साइडिंग का काम ठप रखा

जीएम ने बकाया वेतन दिलाने का भरोसा दिलाया तब शांत हुए मजदूर पिपरवार : बचरा साइडिंग के असंगठित मजदूरों ने तीन माह के बकाया वेतन, बोनस, जूता, टोपी, पहचान पत्र आदि मांगों को लेकर शुक्रवार को ढाई घंटे तक साइडिंग का कामकाज ठप रखा. इंटक नेता गुंजन कुमारी सिंह व अभय सिंह के नेतृत्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 9:50 AM
जीएम ने बकाया वेतन दिलाने का भरोसा दिलाया तब शांत हुए मजदूर
पिपरवार : बचरा साइडिंग के असंगठित मजदूरों ने तीन माह के बकाया वेतन, बोनस, जूता, टोपी, पहचान पत्र आदि मांगों को लेकर शुक्रवार को ढाई घंटे तक साइडिंग का कामकाज ठप रखा.
इंटक नेता गुंजन कुमारी सिंह व अभय सिंह के नेतृत्व में लेवलिंग मजदूर, मुंशी व डंपर चालक साइडिंग में धरना पर बैठ गये. इससे डंपरों की कतार लग गयी. सूचना मिलने के बाद सीएचपी/सीपीपी पीओ धनंजय कुमार व साइडिंग मैनेजर बिशप नाथ मजदूरों से बात करने पहुंचे, लेकिन मजदूरों ने मना कर दिया. बाद में जीएम एसएस अहमद अधिकारियों के साथ साइडिंग पहुंचे. मजदूरों से बात की. उनकी समस्या जानने के बाद संबंधित कंपनी से बात कर 20 जुलाई तक हर हाल में बकाया वेतन का भुगतान कराने का भरोसा दिया.
इसके बाद मजदूर शांत हुए. दोपहर साढ़े बारह बजे साइडिंग का काम पुन: शुरू हो सका. मौके पर एसओपी उमेश सिंह, आरपीएल कंपनी के मैनेजर आरके सिंह, राजेश कुमार सिंह, गणेश महतो, सीआइएसएफ कमांडेंट संदीप गुर्जर, अर्जुन प्रसाद, दिलीप चौधरी, सुरेश महतो, विजय महतो, टिंकू साव, गणेश महतो, निर्मल महतो सहित मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version