मैकलुस्कीगंज के शिक्षक से रंगदारी मांगनेवाला युवक बालूमाथ से गिरफ्तार
खलारी (रांची) : मैकलुस्कीगंज पुलिस ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के मोरपा से एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक पर शिक्षक से रंगदारी मांगने और उन्हें धमकाने का आरोप है. मैकलुस्कीगंज थाना प्रभारी प्रकाश यादव ने बताया कि मैकलुसकीगंज इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार शर्मा को एक युवक ने फोन पर धमकी दी थी […]
खलारी (रांची) : मैकलुस्कीगंज पुलिस ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के मोरपा से एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक पर शिक्षक से रंगदारी मांगने और उन्हें धमकाने का आरोप है.
मैकलुस्कीगंज थाना प्रभारी प्रकाश यादव ने बताया कि मैकलुसकीगंज इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार शर्मा को एक युवक ने फोन पर धमकी दी थी और उनसे ढाई लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी थी. शिक्षक द्वारा इस संबंध में शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद खलारी के डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने एक टीम का गठन किया.
पुलिस ने टेक्निकल सेल से आरोपी पवन ठाकुर की कॉल डिटेल निकाली और उसे बालूमाथ थाना क्षेत्र के मोरपा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.